नयी दिल्ली 19 जुलाई (वार्ता) देश की प्रीमियर एकीकृत ऊर्जा कंपनी भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 10,550.88 करोड़ रुपये के मुक़ाबले 71.4 प्रतिशत घटकर 3,014.77 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि बीपीसीएल को वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में 3,014.77 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही के 10,550.88 करोड़ रुपये की तुलना में 71.4 प्रतिशत कम है। इसी तरह आलोच्य अवधि में उसकी परिचालन से प्राप्त राजस्व 1,28,256.65 करोड़ रुपये से 0.12 प्रतिशत कम होकर 1,28,103.36 करोड़ रुपये पा आ गया।
वहीं, आलोच्य तिमाही में उसकी बिक्री में 3.22 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 12.75 एमएमटी से बढ़कर 13.16 एमएमटी पर पहुंच गया। वहीं, इसका थ्रूपुट 10.36 एमएमटी से घटकर 10.11 एमएमटी रह गया।
कंपनी ने बताया कि उसने वित्त वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही के दौरान 14.14 प्रतिशत का अपना अब तक का सर्वोच्च औसत इथेनॉल मिश्रण प्रतिशत हासिल किया है। उसने इस अवधि में में 171 नए फ्यूल स्टेशन जोड़े, जिससे उसकी नेटवर्क क्षमता बढ़कर 22011 हो गई।
बीपीसीएल ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पांच नए वितरक जोड़े, जिससे एलपीजी वितरक नेटवर्क की संख्या 6255 हो गई और ग्राहक आधार बढ़कर 9.33 करोड़ हो गया। इस अवधि में 35 सीएनजी स्टेशन चालू किए गए, जिससे 30 जून 2024 तक कंपनी के कुल सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़कर 2064 हो गई।