जमशेदपुर, 19 जुलाई (वार्ता) इस्पात नगरी जमशेदपुर पहली बार डूरंड कप की मेजबानी करेगी।
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम जमशेदपुर एफसी (जेएफसी) ने अपने घर जमशेदपुर में 133वें इंडियन ऑयल डूरंड कप का उत्साह के साथ स्वागत किया। तीन चमचमाती डूरंड कप ट्रॉफियों को पहली बार एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में झारखंड के खेल मंत्री हफीजुल हसन की उपस्थिति में प्रदर्शित किया गया। डूरंड कप आयोजन समिति के अध्यक्ष, लेफ्टिनेंट जनरल आरसी श्रीकांत, वीएसएम, चीफ ऑफ स्टाफ, मुख्यालय पूर्वी कमान एवं टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी भी उपस्थित थे।
वीएसएम के लेफ्टिनेंट जनरल आरसी श्रीकांत ने कहा, “जमशेदपुर में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर भारतीय सेना को गर्व है। यह एक ऐसा शहर है जो टाटा फुटबॉल अकादमी का घर है, जो खेल के जमीनी स्तर के विकास में एक प्रकाशस्तंभ है। जैसे-जैसे हम इन क्षेत्रों में डूरंड की पहुंच फैलाना जारी रखते हैं, हमारा मानना है कि यह न केवल मजबूत नागरिक-सैन्य संबंधों के लिए एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा, बल्कि युवाओं को एक उज्जवल, फिटर और उत्पादक भविष्य के लिए भी प्रेरित करेगा।”