जमशेदपुर पहली बार करेगा डूरंड कप की मेजबानी

जमशेदपुर, 19 जुलाई (वार्ता) इस्पात नगरी जमशेदपुर पहली बार डूरंड कप की मेजबानी करेगी।
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम जमशेदपुर एफसी (जेएफसी) ने अपने घर जमशेदपुर में 133वें इंडियन ऑयल डूरंड कप का उत्साह के साथ स्वागत किया। तीन चमचमाती डूरंड कप ट्रॉफियों को पहली बार एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में झारखंड के खेल मंत्री हफीजुल हसन की उपस्थिति में प्रदर्शित किया गया। डूरंड कप आयोजन समिति के अध्यक्ष, लेफ्टिनेंट जनरल आरसी श्रीकांत, वीएसएम, चीफ ऑफ स्टाफ, मुख्यालय पूर्वी कमान एवं टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी भी उपस्थित थे।
वीएसएम के लेफ्टिनेंट जनरल आरसी श्रीकांत ने कहा, “जमशेदपुर में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर भारतीय सेना को गर्व है। यह एक ऐसा शहर है जो टाटा फुटबॉल अकादमी का घर है, जो खेल के जमीनी स्तर के विकास में एक प्रकाशस्तंभ है। जैसे-जैसे हम इन क्षेत्रों में डूरंड की पहुंच फैलाना जारी रखते हैं, हमारा मानना है कि यह न केवल मजबूत नागरिक-सैन्य संबंधों के लिए एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा, बल्कि युवाओं को एक उज्जवल, फिटर और उत्पादक भविष्य के लिए भी प्रेरित करेगा।”

Next Post

पन्ना में हीरा की उत्पत्ति हजारों वर्ष पूर्व ज्वालामुखी फूटने से हुई थी

Fri Jul 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सुरेश पाण्‍डेय पन्‍ना पन्‍ना: विश्व में सर्वाधिक हीरा अफ्रीका की किम्बरले खदान में पाया जाता है उसके बाद भारत के दक्षिणी छोर कर्नाटक की गोल कुण्डा हीरा खदान एवं पन्ना जिले में पाया जाता है। हीरा आखिर […]

You May Like