बरगवां पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़ा अवैध शराब, आरोपी गिरफ्तार

नवभारत न्यूज

बरगवां 21 जुलाई। बरगवां पुलिस ने मझौली गांव में छापामार कार्रवाई करते हुये भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वही दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।

जानकारी अनुसार निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम मझौली में रामलाल बैस द्वारा अपने घर में अवैध तौर से बिक्री के लिए शराब रखी गई है। जिसपर उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। और पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में टीम गठित कर ग्राम मझौली रामलाल बैस के घर रेड कार्यवाही की तो आरोपी रामलाल बैस पिता सियाराम बैस उम्र 21 वर्ष निवासी मझौली के घर से 8 कागज के कार्टूनो में 42 पाव आरएस शराब, 24 नग केन वियर, 24 नग वियर समेत 26 पाव देशी प्लेन अवैध शराब, 14 नग अगं्रेजी गोवा शराब, 9 पाव अग्रेंजी शराब एमडीए 48 पाव अग्रेंजी, एमडी अवैध शराब कुल शराब 61.2 लीटर कुल कीमती 39635 रुपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34(2), 42 आबकारी एक्ट कायम कर किया गया है तथा मामले की विवेचना जारी है। पुलिस के अनुसार इस मामले में जयंत निवासी शराब ठेकेदार लक्ष्मण सिंह व जयंत शराब भट्टी का सेल्समैन अरुण सिंह फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। उक्त कार्रवाई में निरी शिवपूजन मिश्रा के नेतृत्व में सउनि अजीत सिंह, पंकज मिश्रा एवं प्रआर अनूप मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Next Post

खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, रिहंद नदी के किनारे अवैध रेत जप्त

Mon Jul 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 350 घन फीट रेत जप्त, कार्रवाई से रेत माफिया और बलियरी बीट प्रभारी सदमे में नवभारत न्यूज सिंगरौली 21 जुलाई। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खनिज विभाग ने अवैध रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए रिंहद […]

You May Like