जबलपुर: मदन महल से दमोह नाका के बीच बना रहे फ्लाईओवर का कार्य अपनी गति से चल रहा है। इसी के साथ फ्लाईओवर के नीचे की सडक़ों का निर्माण भी लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक इन चौराहों पर सिग्नल लगाने की कोई भी कार्य योजना सामने नहीं आ रही है,जिसके चलते बल्देवबाग चौराहे पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। जिसके कारण यहां लोगों को काफी परेशानी तो होती ही है, साथ ही यहां का ट्रैफिक दबाव भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। जिससे रोजाना ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन रही है। जिससे अब चौराहे पर सिग्नल की मांग बढ़ती जा रही है, तब जाकर लोगों को यहां के जाम से छुटकारा मिलेगा।
चारों तरफ के वाहन जाकर चौराहे में इकट्ठे
चौराहे पर लग रहे ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण चौराहे पर सिग्नल ना होना है। जिसके कारण चारों तरफ के आने वाले वाहन चौराहे में इकट्ठे हो जाते हैं और यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो जाती है। जिसके चलते कई बार तो मुख्य चौराहा होने के कारण बल्देवबाग पर दुर्घटना और हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा कई बार तो दुर्घटनाएं हो भी जाती हैं।
सडक़ का निर्माण कार्य पूरा
बलदेवबाग चौराहे पर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य शुरू होने के पहले ही यहां पर ट्रैफिक सिगनलों को निकाल दिया गया था। जिसके बाद सालों तक फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य चलता रहा। वहीं निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां के नीचे की सडक़ पूरी तरह से खस्ता हाल हो चुकी थी, जो की हाल ही में बनकर तैयार हो चुकी है। परंतु अब दोनों ही कार्य पूर्ण होने के बाद भी चौराहे पर यातायात व्यवस्था को सुगम और सुचारू रूप से करने के लिए यहां पर अभी तक सिग्नल नहीं लगाए गए हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।