
नयी दिल्ली 08 अप्रैल (वार्ता) उत्तर रेलवे और भारतीय खाद्य निगम उत्तर क्षेत्र की टीमों ने मंगलवार को अपने-अपने मुकाबले जीत कर डीएसए इंस्टिट्यूशनल लीग के सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं।
आज यहां विनोद नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेले गये मुकाबले में रेलवे ने अमरजोत सिँह के दो दर्शनीय गोलों की मदद से भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय को 2-0 से और खाद्य निगम उत्तर क्षेत्र ने डीटीसी को इतने ही अंतर से हराया। विजेता के गोल ललित और बेखम ने जमाए।
दिन के तीसरे मुकाबले में दौड़ से बाहर हो चुके दिल्ली ऑडिट ने डीडीए पर 7-0 से जीत दर्ज की। मैच का आकर्षण ईशान के पांच गोल रहे। अजय और नीलेश ने एक-एक गोल किये। ईशान लीग में दोहरी हैट्रिक बनाने वाले अकेले खिलाड़ी है। डीटीसी पर उसने आठ गोल जड़े थे। आज उन्होंने डीडीए पर एक और हैट्रिक बनाई। रेलवे ने अपने सभी चार मैच जीत कर 12 अंकों के साथ अजेय रिकार्ड बनाया। खाद्य निगम ने तीन जीत औऱ एक ड्रा के साथ दस अंक जुटाए।