मैहर पुलिस ने तीन नाबालिग बालिकाओं को किया परिजनों के सुपुर्द

एक बालिका को नासिक व अन्य दो बालिकाओं को मैहर जिले से किया गया दस्तयाब

सतना:मैहर पुलिस ने तीन नाबालिग बालिकाओं को किया परिजनों के सुपुर्द किया.जिसमे एक बालिका को नासिक व अन्य दो बालिकाओं को मैहर जिले से दस्तयाब किया गया.पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य एवम नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक के मार्गदर्शन में अमदरा , देहात एवम कोतवाली थाने की पुलिस टीम द्वारा एक नाबालिक लड़की को मालेगांव नासिक (महाराष्ट्र) एवम अन्य दो बालिकाओं को मैहर जिले से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया ।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा एक फरवरी से 28 फरवरी तक चलाए जा रहे अभियान ” ऑपरेशन मुस्कान” के तहत मैहर पुलिस द्वारा गुम बालक/बालिकाओं का साइबर सेल एवं मुखबिर तंत्र से पता कर राज्य एवं राज्य के बाहर के विभिन्न शहरों से दस्तयाब कर परिवार के सुपुर्द किया जा रहा है।इसी के तहत 30नवम्बर 24 को अमदरा क्षेत्र अंर्तगत निवासरत फरियादी द्वारा अपनी 15 वर्षीय पुत्री के घर से बिना किसी को बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट की गई। रिपोर्ट पर थाना अमदरा में अप.क्र. 311/24 धारा 137(2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस के लगातार प्रयासों से नाबालिग बालिका को मालेगांव ( नासिक ) महाराष्ट्र से सकुशल दस्तयाब किया जाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया है ।इसी प्रकार थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक 157/25 धारा 137(2) BNS एवम थाना देहात पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक 179/ 24 धारा 137(2) ipcमें गुम नाबालिग बालिकाओं को मैहर जिले से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

Next Post

जिला बदर का उल्लघन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Sun Feb 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना:कोलगवां पुलिस ने जिला बदर के आरोपी राजेन्द्र को गिरफ्तार कर जिला बदर का उल्लंघन करने के आरोप में जेल भेज दिया है.मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, के निर्देशन एवं शिवेश सिंह अ.पु.अ.सतना, महेन्द्र […]

You May Like

मनोरंजन