नयी दिल्ली 16 अगस्त (वार्ता) भारत एवं जापान के बीच रक्षा एवं विदेश मंत्रियों की तीसरी टू प्लस टू बैठक 20 अगस्त को नयी दिल्ली में आयोजित की जाएगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज यहां नियमित ब्रीफिंग में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत-जापान तीसरी टू प्लस टू विदेश-रक्षा मंत्रियों की बैठक 20 अगस्त को नयी दिल्ली में होगी जिसमें भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर भाग लेंगे।
श्री जायसवाल ने कहा कि भारत एवं जापान के संबंध अत्यंत घनिष्ठ हैं और टू प्लस टू बैठक से हमारे राजनीतिक, कूटनीतिक एवं सैन्य संबंधों को बहुत बल मिलेगा। बैठक के विषयों की जानकारी बैठक के बाद दी जाएगी।