नयी दिल्ली 26 फरवरी (वार्ता) दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आयुक्त अश्वनी कुमार को महापौर महेश खिंची की ओर से मंगलवार को बुलायी गयी निगम की बैठक का वीडियो प्रेसित किया है और उनसे इस बैठक को अवैध और रद्द घोषित करने की मांग की है।
श्री सचदेवा ने आज कहा कि श्री खिंची द्वारा मंगलवार को सदन की बैठक 02 बजे निगम की बुलायी गयी थी और आम आदमी पार्टी (आप) के एक अवैध ऐजेंडा पास करने के लिए श्री खिंची एक बजकर 59 मिनट पर ही सदन आ गये थे। उन्होंने कहा है कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि बिना संवैधानिक कोरम पूरा किये ही अपराह्न 02 बजे निगम सदन बैठक शुरू कर दी गयी।
उन्होंने कहा कि जब निगम की बैठक शुरू हुयी, तो निगम आयुक्त अपनी कुर्सी पर नहीं थे, तो ‘आप’ पार्षदों ने उपस्थित अतिरिक्त आयुक्त पर आयुक्त की कुर्सी पर बैठने का दबाव डालना शुरू कर दिया, लेकिन वह नहीं मानीं। उन्होंने कहा कि महापौर ने सदन के नेता मुकेश गोयल पर दबाव डाला कि वह ऐजेंडा रखें।
भाजपा नेता ने कहा है कि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि इस स्टेज पर भाजपा पार्षद भी अंदर आने लगे और उन्होंने सदन की कार्यवाही पर आपत्ति जतायी, श्री खिंची ने श्री गोयल के बिना ऐजेंडा पढ़े ही तीन चार बार पास.. पास… पास…और पास…कहा और सदन से उठ कर चले गये।
उन्होंने सवाल किया है कि जब कोई ऐजेंडा पढ़ा ही नहीं गया, तो पास कैसे और क्या हुआ यानी जो कुछ कहा जा रहा है सब अवैध है। उन्होंने कहा, “यह सारी अवैध कार्यवाही मात्र तीन मिनट से भी कम समय तक चली।