भोपाल। रवीन्द्र भवन के पास खाली जगह में नगर निगम कर्मियों द्वारा कचरा डंप किया जा रहा है। इस लापरवाही के चलते शहर की स्वच्छता और सुंदरता पर सवाल उठ रहे हैं, खासकर जब भोपाल स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी रैंकिंग सुधारने का प्रयास कर रहा है। दरअसल रविंद्र भवन एक ऐसा सांस्कृतिक स्थल है, जहां आए दिन कोई न कोई बड़े कार्यक्रम का आयोजन होता है, जिसमे शामिल होने अक्सर कई बड़े नेता और अभिनेता आते रहते है, ऐसे में उस स्थान पर नगर निगम कर्मचारियों द्वारा सूखा और गीला कचरा फेंका जा रहा है, जो ना सिर्फ स्वछता के नज़रिये से भोपाल की छवि बिगाड़ रहा है बल्कि होने वाले स्वछता सर्वेक्षण में भोपाल की रैंकिंग पर भी असर डाल सकता है. वही एक तरफ जहां निगम आयुक्त सफाई के लिए भोपाल के रहवासियों को स्वछता के प्रति जागरूक कर रहे है वही दूसरी ओर यह दृश्य देखने को मिल रहा है.
निगम के सफाई दरोगा का इस विषय पर कहना है की उन्हें कचरा यही डालने के आदेश है, इसलिए कचरा यहाँ डंप करा जा रहा है, वही रविन्द्र भवन से पीछे से निकलने वाले नाले की हालत भी कुछ ऐसी ही बनी हुई है भोपाल नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए प्रयासरत है। हालांकि, इस तरह की लापरवाही से शहर की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। स्वच्छता सर्वेक्षण में कचरा प्रबंधन एक महत्वपूर्ण मापदंड है, और इस तरह की घटनाएं शहर की रैंकिंग को कम कर सकती हैं।