
भोपाल। ललिता नगर के फाइन एवेन्यू फेज 1 में खुली सीवेज पाइपलाइनें सड़कों पर बह रही हैं। निवासियों ने बार-बार नगर निगम से शिकायत की है, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। दरअसल, नगर निगम द्वारा बीते 6 महीनों से सड़कों को खोद कर सड़क के बीचो बिच सीवेज के पाइप लगाए जा रहे थे, जिसमे पाइप लगने का कार्य पूरा होने के बावजूद भी सड़क के गड्ढे नहीं भरे गए और रोज़ाना उस रस्ते से लोगों के गुजरने के कारण पाइप फुट गया और सीवेज का गन्दा पानी सड़कों पर बह रहा है। सीवेज के बहते पानी से दुर्गंध आ रही हैं, जो कॉलोनी में रहने वाले सभी लोगों के लिए असहनीय हो चुकी है, इसके अलावा गर्मी के महीनों में। सीवेज के सड़कों पर बहने से रास्ते पर फिसलन और हो गई हैं।
इनका कहना
घर के सामने की सड़क पर बहता गन्दा पानी स्वास्थ्य के लिए खतरा हैं और यह हमारे क्षेत्र को बदसूरत बना रहा हैं। हमने नगर निगम से बार-बार शिकायत की है, लेकिन वे कुछ नहीं करते हैं.यह हमारे लिए अस्वीकार्य है कि हमें इन स्थितियों में रहना पद रहा है।
रत्नेश सिंह,रहवासी फाइन एवेन्यू
हम एक साफ और स्वस्थ वातावरण के लिए भुगतान करते हैं,ईमानदारी से अपना प्रॉपर्टी टैक्स और अन्य कर सरकार को जमा करते है इसके बावजूद हमें सरकार से जो सहूलियत मिलनी चाहिए वो नहीं मिल रही है.यह साफ़ तौर पर निगम और प्रशासन की लापरवाई है
अरुण विस्वकर्मा, रहवासी फाइन एवेन्यू
