ग्वालियर। वैश्य महासम्मेलन मुरार तहसील का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 14 जनवरी मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे से होटल मंगलम इन, द्वारिकाघीश मन्दिर के सामने मुरार पर आयोजित होगा।
मुरार तहसील संस्था के अध्यक्ष महेंद्र जैन (मोनू) ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित सांघी डीआईजी ग्वालियर रेंज करेंगे। वही जिला अध्यक्ष राजेश जैन एवं कार्यक्रम संयोजक चंद्रप्रकाश खंडेलवाल भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। वैश्य महासम्मेलन समग्र वैश्य समाज की एक प्रतिष्ठित एवं अग्रणी संस्था है। संस्था का मुख्य उद्देश्य वैश्य समाज की एकता, विकाश एवं उत्थान के लिए कार्य करना है।
वैश्य सम्मेलन के जिल मीडिया प्रभारी सचिन जैन ने बताया कि कार्यक्रम में समाज में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले वैश्य बन्धुओं का सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में तहसील के मंत्री आशीष जैन, प्रभारी महेशचंद जैन ओर कोषाध्यक्ष सचिन जैन ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन के संभाग, जिला एवं तहसील पदाधिकारी एवं सदस्यगण विशेष रूप से सम्मिलित होंगे। वैश्य महासम्मेलन में वैश्य वर्ग के सभी घटक शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट मुकेश जैन एवं राकेश जैन करेंगे।