ओस्लो (नार्वे) 16 दिसंबर (वार्ता) भारतीय टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा की टीम एशिया ने रविवार को टीम वर्ल्ड को हराकर वाल्डनर कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2024 में जीत दर्ज की।
रविवार को टीम एशिया ने टीम वर्ल्ड को 14-0 से शिकस्त दी। दो दिवसीय वाल्डनर कप के लिए टीम एशिया में भारत की मनिका बत्रा के अलावा चीन की मा लोंग और चेन मेंग, दक्षिण कोरिया शिन यूबिन, कजाकिस्तान के किरिल गेरासिमेंको शामिल थीं।
टीम वर्ल्ड में ट्रुल्स मोरेगार्ड, दिमित्रिज ओवत्चारोव, ह्यूगो काल्डेरानो, एड्रियाना डियाज और बर्नाडेट स्जोक्स खिलाड़ी थे। मनिका बत्रा ने दो मैच खेले और उसे दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।