अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना में ऑनलाइन आवेदन की अवधि 31 तक बढ़ाई

उदयपुर 18 जनवरी (वार्ता) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में ऑनलाइन आवेदन की अवधि 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।

विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि जिला मुख्यालयों पर संचालित समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर (केवल शैक्षणिक पाठ्यक्रमों कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय हेतु) राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर (पेइंग गेस्ट के रूप में) अध्ययन करते है, उन छात्रों हेतु आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं के लिए पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अंतर्गत लाभ दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत लाभ एसटी, एससी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस और अल्पसंख्यक के छात्र जो राजकीय महाविद्यालय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत छात्रों को देय होगा।

Next Post

सारण : नवनिर्मित मॉल में आग लगने से लाखो रूपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट

Sat Jan 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email छपरा, 18 जनवरी (वार्ता) बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में नवनिर्मित मॉल में आग लगने से लाखों रुपए मूल्य की सम्पत्ति जलकर नष्ट गयी है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि स्टेशन […]

You May Like

मनोरंजन