छपरा, 18 जनवरी (वार्ता) बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में नवनिर्मित मॉल में आग लगने से लाखों रुपए मूल्य की सम्पत्ति जलकर नष्ट गयी है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि स्टेशन रोड स्थित एक मॉल की दूसरी मंजिल पर स्थित एक ब्यूटी पार्लर में शुक्रवार की देर रात को शार्ट सर्किट से आग लग गयी। इस बात की जानकारी पुलिस को तब मिली, जब वहां से गुजर रहे गश्ती दल ने मॉल से धुआं निकलते देखा। इसके बाद गश्ती दल ने मामले की सूचना थाना पुलिस एवं अग्निशमन दस्ते को दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया। इस घटना में करीब 15 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी है।