धार की भोजशाला में ASI टीम ने आज (शनिवार) 58वें दिन सर्वे का काम शुरू कर दिया है।

धार ASI के अधिकारी रोज सुबह से लेकर शाम तक यहां सर्वे के तहत कई बिंदुओं पर काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक जीपीआर व जीपीएस मशीनों के आने का इंतजार है। इन मशीनों का उपयोग भी सर्वे में होना है। मशीनों के आने के बाद ही सर्वे के काम में तेजी आएगी। शनिवार को ASI के 18 अधिकारी, कर्मचारी व 33 मजदूरों सहित पक्षकारों की मौजूदगी में सर्वे करने पहुंचे हैं।

परिसर की उत्तर दिशा की खुदाई में दो बड़े आकार के पाषाण के अवशेष मिले। इनके साथ कुछ छोटे अवशेष भी मिले हैं। यह किस काल के हैं, यह जानने के लिए टीम के अधिकारी परीक्षण कर रहे हैं। गर्भगृह में यज्ञ कुंड के पास मिट्टी हटाने पर दो दीवारों दिखी हैं, इनकी नींव लगभग 15 फीट होने का अनुमान था लेकिन इतनी गहराई की खुदाई में भी उनकी नींव नहीं मिल सकी। यहां भी टीम खुदाई करेगी।

Next Post

करो या मरो के मैच में आरसीबी ने दिया 219 का लक्ष्य

Sat May 18 , 2024
बेंगलुरु 18 मई (वार्ता) विराट कोहली (47) और फॉफ डुप्लेसिस (54) की अच्छी शुरुआत के बाद रजत पाटीदार (41) और कैमरुन ग्रीन (38 नाबाद) की तेज तर्राक पारियों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अहम मुकाबले में शनिवार को चेन्न्ई सुपरकिंग्स (सीएसके) के […]

You May Like