पुलिस ने अवैध शराब से भरा पिकअप वाहन पकडा 

झाबुआ। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुल्क द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियो की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे एवं एसडीओपी रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर शंकरसिंह रघुवंशी द्वारा पुलिस टीम बनाकर लगातार अवैध गतिविधियों में लिंप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में 2 जून को थाना राणापुर पुलिस को बडी मात्रा में अवैध शराब के परिवहन की विश्वसनीय मुखबीर से सूचना मिली जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए जोबट नाका राणापुर पर घेरा बंदी कर एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी-45-जी-1518 को पकडा जिसमें माउंट बीयर 6000 कंपनी की कुल 17 पेटीयां जिसमें कुल 204 बल्क लीटर शराब किमती 53 हजार 40 रुपये व पिकअप वाहन जिसकी किमत 5 लाख रुपये की आरोपी हार्दिक पिता भरत राठौड 22 साल निवासी सरदार मार्ग राणापुर से जप्त कर आरोपी हार्दिक को गिरफ्तार किया एवं थाना राणापुर पर अपराध आबकारी अधिनियम का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में राणापुर थाना प्रभारी रघुवंशी, सहित टीम के हिमांशु चौहान, गरासिहं, राजेन्द्र, नानुराम, केरमसिहं, संजु एवं दुर्गेश का सराहनीय सहयोग रहा।

2 झाबुआ-1- जप्त शराब

Next Post

3 लाख से अधिक वोटों से सोलंकी बनेंगे दूसरी बार के सांसद!

Sun Jun 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कांग्रेस को 13 बार हार और 3 बार मिली है जीत   शाजापुर, 2 जून. देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र से एक बार फिर भाजपा का जीतना लगभग तय है. कांग्रेस यहां केवल तीन बार जीती है और 13 […]

You May Like