क्रिकेटर मुशीर खान सड़क हादसे में घायल

लखनऊ 28 सितंबर (वार्ता) ईरानी कप में भाग लेने लखनऊ आ रहे मुबंई रणजी टीम के सदस्य मुशीर खान पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हादसे का शिकार हो गये जिन्हे लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकृत सूत्रों के अनुसार मुशीर शुक्रवार शाम अपने गृहनगर आजमगढ़ से कार द्वारा लखनऊ के लिये रवाना हुये थे मगर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उनकी कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। इस हादसे में क्रिकेटर की गर्दन और कंधे पर चोट लगी है। उन्हे तुरंत लखनऊ के मेदांता हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत खतरे बाहर मगर स्थिर बनी हुयी है।

अस्पताल प्रशासन ने शनिवार को एक मेडिकल बुलेटिन जारी कर क्रिकेटर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी साझा की। उन्होने कहा कि हड्डी रोग विभाग के निदेशक डा धर्मेंद्र सिंह की निगरानी में मुशीर का इलाज चल रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।

चोट के चलते मुशीर का लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक अक्टूबर से शुरु होने वाले ईरानी कप से बाहर रहना तय माना जा रहा है और चोट की तीव्रता से जल्द ही निर्धारित होगा कि वे रणजी ट्रॉफ़ी में भाग ले पायेंगे कि नहीं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में उनके पिता और दो अन्य को भी चोट लगी है।

Next Post

विधायक राजेन्द्र भारती के भाजपा में जाने की अटकलें तेज, राजेन्द्र भारती बोले -मेरी तरफ से न हां है और न ही ना है

Sat Sep 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दतिया। इन दिनों कांग्रेस विधायक राजेन्द्र भारती के भाजपा में शामिल होने की चर्चा तेज है। ऐसा बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में विधायक राजेन्द्र भारती का कभी भी कांग्रेस पार्टी से मोहभंग हो […]

You May Like