कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 का टीजर रिलीज

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म भूल भुलैया 3 का टीजर रिलीज हो गया है।

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ जल्द ही प्रदर्शित होने जा रही है।फिल्म भूल भुलैया 3 का टीजर रिलीज हो गया है।कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का टीजर शेयर किया है। उन्होंने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा है, ”क्या लगा कहानी खत्म हो गई!! रूह बाबा vs मंजूलिका… इस दिवाली। टीजर आउट हो चुका है। एपिक हॉरर एडवेंचर दीवाली पर होगा।

टीजर शुरू होता है विद्या बालन की आवाज से जो अपना सिंहासन वापस लेने आई है। इसके बाद कार्तिक आर्यन की आवाज आती है वो कहते हैं- क्या लगा कहानी खत्म हो गई, दरवाजे तो बंद ही होते हैं ताकि एक दिन फिर से खुल सके। इसके बाद भूल भुलैया की टाइटल म्यूजिक आता है। उसके बाद शुरू होता है डर का असली खेल।

फिल्म भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी अहम रोल में हैं। इस फिल्म को टी-सीरीज फिल्म्स और सिने 1 स्टूडियो ने मिलकर प्रोड्यूस किया है, जबकि इसे अनीस बज्मी ने निर्देशित किया है। यह फिल्म दीवाली के अवसर पर 01 नवंबर को रिलीज होगी।

Next Post

'पुष्पा 2: द रूल' के सेट पर पहुंचे एस.एस.राजामौली

Sat Sep 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक एस.एस.राजामौली ‘पुष्पा 2: द रूल’ के सेट पर पहुंचे और निर्देशक सुकुमार के साथ तस्वीर खिंचवाई। इस साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्म, ‘पुष्पा 2: द रूल’ के धमाकेदार टीज़र […]

You May Like