झाबुआ: झाबुआ जिले में खनिज विभाग ने आज रेत और गिट्टी अवैध परिवहन कर रहे पांच वाहन को जब्त किया है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार खनिज निरीक्षक शंकर कनेश ने विभागीय अमले के साथ आकस्मिक भ्रमण कर खनिज परिवहन की जाँच की गई। जाँच के दौरान थान्दला में गिट्टी का परिवहन कर रहे एक डंपर को जब्त किया गया।
इसके साथ ही रेत का अवैध परिवहन कर रहे एक डंपर को काकनवानी में, 02 ट्रैक्टर-ट्रॉली को रानापुर में और 01 ट्रैक्टर-ट्रॉली को पारा में जब्त किया गया है। इन सभी वाहनों के मालिकों के विरुद्ध मध्यप्रदेश अवैध उत्खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण नियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही जा रही है।