रतलाम: रतलाम जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज पुलिस ने दो लाख रुपये मूल्य का दो सौ किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबीर की सूचना के आधार पर राजस्थान के सांचोर निवासी श्रवण विश्नोई को सफेद रंग की कार से मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर जावरा होकर 8 लेन के रास्ते गोधरा की तरफ जा रहा था। पुलिस ने औद्याेगिक क्षेत्र जावरा पर धेराबंदी कर गिरफ्तार कर अवैध डोडाचूरा जप्त कर लिया है।