
भोपाल,मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर रायसेन जिले में हुए भीषण सड़क हादसे के घायलों से मिलने मंत्री विश्वास कैलाश सारंग आज राजधानी भोपाल के एम्स पहुँचे।
श्री सारंग से घायलों से मुलाकात की और चिकित्सकों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देने के साथ ही समुचित उपचार के दिए निर्देश दिए है।
रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के घाट पिपरिया गांव के पास कल देर रात बारातियों के ऊपर अनियंत्रित होकर एक डंपर चढ़ गया था, जिससे पांच बारातियों की मौत हो गयी और 12 लोग घायल हो गए।