हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के लिए प्राणपण से जुट जाएं कार्यकर्ता: जामवाल

झाबुआ,  भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संठगन महामंत्री अजय जामवाल ने आज कहा कि श्री नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए यही समय है, जब पार्टी के सभी कार्यकर्ता हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के लिए पूर्ण कालिक के रूप में जुट जाएं।
श्री जामवाल ने यह बात झाबुआ में झाबुआ, रतलाम और अलीराजपुर जिले की संयुक्त लोकसभा प्रबंधन एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक को इंदौर संभाग प्रभारी राघवेन्द्र गौतम, लोकसभा प्रभारी महेंद्र भटनागर और पार्टी की रतलाम लोकसभा प्रत्याशी अनीता सिंह चौहान ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बहुत कम दिन बचे हैं, पार्टी के कार्यकर्ता गरीब कल्याण और केंद्र व राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं को घर-घर जाकर लोगों को बताएं।
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने कहा पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का परिणाम है कि प्रदेश में लगातार पांचवीं बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। विधानसभा चुनाव से भी अधिक बहुमत से लोकसभा चुनाव जीतने के लिए हम कार्यकर्ताओं को और मेहनत करनी है। भारत को विश्व गुरू बनाने और परम वैभव पर ले जाने के लिए तीसरी बार श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है।
श्री जामवाल ने कहा कि विधानसभा से बड़ी सफलता हमें लोकसभा चुनाव में प्राप्त करनी है, जिसके लिए आप सभी चुनाव प्रबंधन समिति के सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में मोर्चा, प्रकोष्ठ के साथ टोली बनाकर बैठें और हर बूथ पर पार्टी के 370 वोट बढ़ाने के लक्ष लिए कार्य करें।

Next Post

यादव से रतलाम की सज्जन मिल के श्रमिकों की मजदूरी भुगतान का आग्रह

Tue Mar 12 , 2024
भोपाल,  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप ने रतलाम की सज्जन मिल के 2900 मजदूरों की तीस वर्षों से बकाया मजदूरी एवं अन्य देनदारियों का भुगतान मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल और अधोसंरचना विकास मंडल के माध्यम से कराने का आग्रह […]

You May Like