हमने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में आक्रामक प्रदर्शन किया: सूर्यकुमार

सेंचुरियन 14 नवंबर (वार्ता) भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हमने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में आक्रामक प्रदर्शन का परिचय दिया है और इस जीत से मैं बेहद खुश हूं। उन्होंने तिलक वर्मा की शानदार शतकीय पारी के लिए सराहना करते हुए कहा कि अवसर को भुनाते हुए तिलक ने खुद को साबित किया।

सेंचुरियन मैच जीतने के बाद पत्रकारों से बातचीत में सूर्यकुमार ने कहा कि आज और परसों टीम बैठक में जो हमने चर्चा की हमने उसे अमली जामा पहनाया। मैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेदह खुश हूं। हमने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में आक्रामक शैली का परिचय दिया।

उन्होंने खुलासा किया कि पिछले मैच के बाद ही तिलक ने मेरे से आकर बात की थी कि उन्हें नंबर तीन पर मौका चाहिए और मैंने भी सोचा कि उन्हें मौका दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, “वह (तिलक वर्मा) गकेबरहा में मैच समाप्त होने के बाद मेरे कमरे में आए थे और कहा कि मुझे तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने का मौका दीजिए। मैं टीम में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। मैंने कहा जाओ और खुद को साबित करो। उसने जो कहा था वह कर दिखाया है। उनके और उनके परिवार के लिए आज बहुत खुशी का दिन है।”

प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये तिलक वर्मा ने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं, यह सीरीज के लिहाज से भी अहम मैच था इसलिए ऐसी पारी खेलकर मैं खुश हूं। इसका पूरा श्रेय कप्तान सूर्यकुमार यादव को जाता है। उन्होंने मुझे मैच से पहले कहा था कि मैं नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकता हूं इसलिए वह नंबर चार पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। हम अपने ऊपर दबाव नहीं लेते हैं, टीम मैनेजमेंट हर खिलाड़ी को बैक करता है।

 

Next Post

कनाडा में बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया

Thu Nov 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ओटावा, 14 नवंबर (वार्ता) कनाडा में एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) से मानव संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। कनाडा की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी (पीएचएसी) के बयान के अनुसार, ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एक किशोर को […]

You May Like