ओव्हरलोड कोलवाहनों ने सड़कों का किया तहस नहस, टोल प्लाजा का ठेकेदार वसूली भर से रख रहा वास्ता,बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं
सिंगरौली :सरई टोल वसूलने वाली कम्पनी एमपीआरडीसी से गड्ढे भराए जाने की मांग तेज हो गई है। सरई तहसील क्षेत्र में कोल परिवहन कर रही भारी भरकम कोयला वाहकों की वजह से सड़क पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। वही दूसरी तरफ बाइक सवार जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं।सरई के मां धनौजा रोड हो या गजरा बहरा बाजार रोड सड़क बनाने वाली कंपनी एमपीआरडीसी टोल लगाकर कॉमर्सियल वाहनों से . वसूली कर रही है लेकिन जगह जगह बने गड्ढे भराकर आम लोगों की जान की सुरक्षा करना अपना कर्तव्य नहीं समझ रही रही है।
स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क के सभी गड्ढ़ों की मरम्मत कराकर आवागमन सुरक्षित किया जाये वर्ना कोयला परिवहन करने वाले वाहनों को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। जिससे होने वाली समस्या व नुकसान की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। सड़क पर लगातार पानी पडऩे के कारण जगह.जगह डामर उखड़ गया है। भारी वाहन चलने से सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। भारी प्रदूषण से लोग परेशान हैं। वाहनों की रफ्तार कम करके चलने, तिरपाल ढकने से चालक परहेज कर रहे हैं। कंपनियों के लिए कोयला परिवहन कराने वाले लोगों और आम बाजार के व्यवसाइयों के बीच तनातनी की स्थितियां निर्मित हो रही हैं।
जिला प्रशासन का ध्यानाकर्षित कराते हुए सड़कों के गड्ढे समतल कराए जाने की मांग की गई है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रोड में गड्ढे के वजह से आए दिन सड़क दुर्घटना होता रहता है। और एमपी आरडीसी की टोल नाका में किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है सिर्फ पैसा वसूल रही। सड़क मरम्मत के नाम पर एमपीआरडीसी कंपनी वही कार्यरत कर्मचारी द्वारा आए दिन टोल नाका में निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली करते और लोगों से विवाद करते नजर आते हैं। जिसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारी से करने के बावजूद भी समस्या का हल नही निकल रहा है।