अन्य 3 दरोगा व सहायक दरोगा का काटा वेतन
अपर आयुक्त ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
इन्दौर: अपर आयुक्त स्वास्थ्य अभिलाष मिश्रा द्वारा महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर में सफाई व्यवस्था के क्रम में झोन क्रमांक 13 के विभिन्न वार्ड व क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय, स्वास्थ्य अधिकारी विवेक गंगराडे, सहायक सीएसआई करतार सिंह, क्षेत्रीय दरोगा व अन्य उपस्थित थे.
अपर आयक्त अभिलाश मिश्रा ने झोन क्रमंाक 13 के अंतर्गत वार्ड क्रमंाक 74, 77 व 78 के साथ ही जीत नगर, एकता नगर, संत नगर, अमितेष नगर, पिपल्यापाला, राजीव गांधी चौराहा, एबी रोड, रिंग रोड सहित अन्य कालोनियों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया. अपर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 74 में जीत नगर व अन्य क्षेत्र में कचरा व गंदगी पाये जाने के साथ ही सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिलने पर वार्ड दरोगा विजय चांवरे को कार्यमुक्त किया. इसके पश्चात अपर आयुक्त ने वार्ड क्रमंाक 77 व 78 में स्थित कालोनी/बस्ती में सफाई व्यवस्था संतोष जनक नहीं पाये जाने, कचरा गंदगी पाये जाने पर वार्ड 77 दरोगा नवीन चौहान का 7 दिन का वेतन काटने, वार्ड 78 दरोगा कमल करोसिया व सहायक दरोगा ओसीन भैरवे का 3-3 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये गये.
स्पॉट फाइन की कार्रवाई करें
अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने झोन क्षेत्र में कचरा व गंदगी मिलने व झोन के विभिन्न क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिलने पर स्वास्थ्य अधिकारी विवेक गंगराडे व सहायक सीएसआई को झोन क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को सृदुढ बनाने व कर्मचारियो की हाजरी समय सीमा सुनिश्चित करने के साथ ही खाली प्लॉट व सडक किनारे कचरा व गंदगी करने वालो के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्रवाई करने के निर्देश दिये.