जिले के दो प्राचार्य जाएंगे सिंगापुर

एमपी बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने का है लक्ष्य

सिंगरौली : जिले के दो शिक्षक शीघ्र ही सिंगापुर जाने वाले हैं। यह शिक्षक किसी और कार्य से नही बल्कि एमपी बोर्ड एग्जाम में बेहतर परिणाम लाने के लिए चयन किया गया है। ताकि वें सिंगापुर जाकर बारिकियों को जान सके।जिला शिक्षा कार्यालय सिंगरौली के आईटी सेल समन्वयक गुरूराजेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश से एमपी बोर्ड एग्जाम में बेहतर परिणाम लाने वाले सरकारी स्कूलों के 48 प्राचार्य का चयन किया गया है।

जहां सिंगापुर का भ्रमण करेंगे। जिसमें से सिंगरौली जिले के 2 विद्यालयों के प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय बैढ़न के पारस नाथ द्विवेदी,प्रभारी प्राचार्य एवं सीएम राइज शासकीय मॉडल उमावि चितरंगी के अशोक कुमार सिंह बघेल,प्रभारी प्राचार्य शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि डीईओ एसबी सिंह से लोकशिक्षण संचालनालय के द्वारा जानकारी मांगी गई थी कि प्रदेश के अन्य शिक्षकों के साथ-साथ उक्त दोनों प्राचार्य जल्द ही सिंगापुर जाएंगे।

Next Post

विधायक व कार्यकर्ताओ ने मोहन चित्र मंदिर में देखी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म

Sun Dec 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विधायक ने कहा इसमें घटना की महत्वपूर्ण सच्चाई को दिखाया गया है, मृतकों को दी श्रद्धांजलि सिंगरौली : हाल ही में सिनेमा घरों में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म रिलीज की गई है। जो कि गुजरात के गोधरा […]

You May Like