प्रताडऩा से तंग आकर नवविवाहिता ने की थी खुदकुशी

मर्ग जांच में खुलासा, दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज, पति, देवर गिरफ्तार
जबलपुर:  बरेला थाना अंतर्गत ग्राम सिलुआ में एक नवविवाहिता ने दहेज लोभियों की प्रताडऩा से तंग आकर खुदकुशी की थी। मर्ग जांच के बाद पुलिस ने दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज कर पति, देवर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि सास, ननद फरार है जिनकी तलाश जारी है।   उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुश्री आकांक्षा उपाध्याय ने बताया कि   बरेला चौकी गोर थाने में 30 जुलाई को नीरज दुबे निवासी ग्राम सिलुआ ने सूचना दी थी कि 29 जुलाई  24 को पत्नी संध्या दुबे 25 वर्ष ने रूम के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया।

दौरान मर्ग जांच मृतिका के मायके पक्ष के कथन लिये गये जिस पर पाया गया कि   मृतिका श्रीमती संध्या दुबे केा   पति नीरज दुबे, देवर निशांत दुबे, सास विमला दुबे, ननद रजनी मिश्रा  आये दिन रूपये पैसों की मांग करते हुये प्रताडि़त करते थे रोज-रोज की प्रताडऩा से परेशान होकर श्रीमति संध्या ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने पति नीरज दुबे एवं देवर निशांत दुबे को अभिरक्षा में लेते हुये गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Next Post

बंगलादेश के चार सौ पुलिस स्टेशनों में तोड़फोड़, 50 पुलिसकर्मियों के मारे जाने की आशंका

Wed Aug 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ढाका, 7 अगस्त (वार्ता) अशांत चल रहे बगलादेश में सत्ता परिवर्तन के कारण कानून प्रवर्तन और पुलिस व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गयी है। पिछले दो दिनों में हिंसक भीड़ ने लगभग 400 पुलिस स्टेशनों पर हमला किया […]

You May Like