मोदी ने पराक्रम दिवस पर विद्यार्थियों के साथ बातचीत की

नयी दिल्ली 23 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के अवसर पर गुरूवार को यहां विधार्थियों के साथ विभिन्न विषयों विशेष रूप से विकसित भारत के बारे में बातचीत की।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार श्री मोदी ने संसद के केन्द्रीय कक्ष जिसे अब संविधान सदन कहा जाता है में यह संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों से पराक्रम दिवस , नेताजी के जन्मस्थान और उनके जीवन , देश को विकसित राष्ट्र बनाने , देश में कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए किये जा रहे प्रयासों , इलेक्ट्रिक वाहनों और पी एम सूर्यघर योजना जैसे विषयों पर सवाल किये और इनके बारे में छात्रों के साथ जानकारी साझा की।

उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि केन्द्र सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण कम करने के प्रयासों के तहत राजधानी में 1200 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें दी हैं । उन्होंने कहा कि दिल्ली में बसों के बेड़े में इस तरह की ओर बसें शामिल की जायेंगी और केन्द्र सरकार विभिन्न राज्यों को दस हजार इलेक्ट्रिक बसें प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि पीएम सूर्यघर योजना में घर की छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं, जो सौर ऊर्जा से बिजली पैदा करेंगे। इससे बिजली बिलों के भुगतान की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्पादित बिजली का उपयोग विद्युतचालित वाहनों को चार्ज करने के लिए किया जा सकता है, जिससे जीवाश्म ईंधन पर खर्च कम होगा और प्रदूषण पर काबू पाया जा सकेगा। श्री मोदी ने विद्यार्थियों को बताया कि निजी उपयोग के बाद घर पर उत्पादित अतिरिक्त बिजली सरकार को बेची जा सकती है, जो इसे खरीदेगी और धन देगी। उन्होंने कहा कि इसका अर्थ है कि आप घर पर बिजली पैदा कर सकते हैं और इसे लाभ के लिए बेच सकते हैं।

Next Post

जल जीवन मिशन की कहानी बताएंगे 178 जल योद्धा

Thu Jan 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 23 जनवरी (वार्ता) केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत हुई प्रगति में सामुदायिक प्रयासों के अद्भुत प्रदर्शन का उदाहरण बने विभिन्न राज्यों से आये 178 ‘जल योद्धा’ 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर […]

You May Like

मनोरंजन