जबलपुर: खनिज विभाग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खनिज के अवैध परिवहन की जांच की और चार डंपर जब्त किये। सघन जांच अभियान के दौरान चार वाहनों में अवैध खनिज करते पाये गये, वाहनों में से दो वाहनों में गिट्टी, एक वाहन में एम-सेंड, एक अन्य वाहन में मुरम का परिवहन किया जा रहा था, जिसे जब्त कर समीपस्थ स्थानों में सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया।
मायनिंग अधिकारी दीक्षित ने बताया कि वाहन चालकों के कथनों के आधार पर संबंधित खदान संचालकों के ऊपर कार्यवाही भी प्रस्तावित की जायेगी। जांच के दौरान सालीवाड़ा, बरेला, मानेगावं, अंधमुकबायपास और पाटन रोड पर खनिज विभाग के उपसंचालक आरके दीक्षित, मायनिंग इंस्पेक्टर राकेश देशमुख, शिवपाल चौधरी, सतीश मिश्रा अमले के साथ मौजूद थे।