झाला, डिठौरा में सोन नदी से हो रहा रेत का अवैध परिवहन

दबंग माफिया निजी भूमि से जबरन रेत का कर रहे अवैध परिवहन, पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर की फरियाद

नवभारत न्यूज

सीधी/रामपुर नैकिन 18 मई। जिले में प्रतिबंधित सोन घडिय़ाल अभ्यारण्य क्षेत्र से दबंग माफिया द्वारा बेखौफ होकर रेत की निकासी की जा रही है। रात में तो रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया ही जा रहा है। रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत झाला, डिठौरा में सोन नदी से रेत का परिवहन करने के लिये दबंग माफिया निजी भूमि को भी नहीं छोड़ रहे हैं, जिसकी फरियाद पीडि़त भूमि स्वामी द्वारा पुलिस अधीक्षक से आवेदन देकर की गई है।

तत्संबंध में पुलिस अधीक्षक के यहां 17 मई 2024 को दिए गए आवेदन में झाला निवासी शुभम उपाध्याय पिता ज्ञानेन्द्र उपाध्याय ने कहा है कि शासकीय भूमि पर प्रवाहित सोन नदी से खनिज सम्पदा रेत की अवैध निकासी अखिलेश उपाध्याय, मंटू गौतम, रिंकू अग्रिहोत्री एवं अन्य द्वारा जबरन उनकी भूमि से की जा रही है। पीडि़त ने कहा कि उक्त दबंग माफियाओं के पास कई ट्रैक्टर हैं। जिनके माध्यम से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए आसपास के गांवों में बिक्री करते हैं। साथ ही सुरक्षित स्थानों में भारी मात्रा में रेत डम्प भी कराते हैं। इस संबंध में दबंगों को निजी भूमि से रेत का अवैध परिवहन करने के संबंध में कई बार रोंकने का प्रयास किया गया। किन्तु उनके द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन निजी भूमि मेें लगाई गई कंक्रीट तार बाउंड्री को तोड़ते हुए रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है।

इस संबंध में रामपुर नैकिन थाना में लिखित शिकायत की गई। साथ ही थाना प्रभारी को व्हाट्सएप एवं फोन कॉल के माध्यम से भी रेत के अवैध परिवहन की सूचना दी गई। स्थिति यह हुई कि थाना प्रभारी को दी गई सूचना तत्काल रेत माफियाओं के पास पहुंच गई। जिसके बाद रेत माफियाओं द्वारा पीडि़त के साथ ही उसके परिवार को गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया गया। माफियाओं ने धमकी दी है कि शिकायत करने पर घर में आग लगाकर सभी लोगों को जला डालेंगे। पीडि़त शुभम उपाध्याय एवं उनके परिवार का जीना रेत माफिया द्वारा मुश्किल कर दिया गया है। पीडि़त का कहना है कि रेत माफिया झूंठे मामले में जेल भिजवाने की धमकी भी दे रहे हैं। पुलिस द्वारा इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

कुछ ग्रामीणों का कहना था कि रेत के अवैध कारोबार में लिप्त माफिया काफी खूंखार हैं। इसी वजह से चाहकर भी लोग पूरी एकजुटता के साथ विरोध नहीं कर पाते। विडम्बना यह है कि पुलिस को पूरे साक्ष्य एवं वीडियो के साथ रेत के अवैध परिवहन की जानकारी देने के बाद भी कोई कार्यवाही करने की जरूरत नहीं समझी जा रही है।

००

दहशत बनाकर रेत की अवैध निकासी

सोन घडिय़ाल अभ्यारण्य के समीप बसे झाला, डिठौरा गांव के ग्रामीणों में रेत माफियाओं की भारी दहशत है। हालात यह है कि रेत के अवैध परिवहन में यहां दर्जनों ट्रैक्टर लगे हुए हैं। ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर श्रमिक आते हैं और कुछ समय के अंदर ही रेत की लोडिंग करके निकल जाते हैं। यहां दिन दहाड़े भी रेत का अवैध परिवहन बेखौफ होकर किया जा रहा है। झाला, डिठौरा में रेत के अवैध परिवहन में लगे ट्रैक्टर को लेकर कई वीडियो भी वायरल हुए हैं। जिनमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि दिन-दहाड़े ही रेत माफियाओं द्वारा ट्रैक्टरों से रेत का अवैघ परिवहन श्रमिकों के साथ कराया जा रहा है। इन्हें पुलिस, राजस्व, खनिज विभाग एवं सोन घडिय़ाल अभ्यारण्य अमले का कोई खौफ नहीं है।

००

इनका कहना है

झाला, डिठौरा में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को लेकर शिकायती आवेदन मिला है। जिसको पुलिस द्वारा संज्ञान में लेते हुये कार्रवाई की जावेगी। क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार रोकने के लिये पुलिस की गस्त की जा रही है।

सुधांशु तिवारी, नगर निरीक्षक रामपुर नैकिन

००००००००००००

Next Post

बघेली लोक गीतों को लोकप्रिय बनाने में जुटी हैं मान्या पाण्डेय

Sat May 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० विंध्य क्षेत्र के रीवा व शहडोल संभाग के हर जिलों में आयोजित होगा लोकरंग महोत्सव, रामनगर, मैहर व सतना में हो चुका है आयोजन नवभारत न्यूज सीधी 18 मई। उत्थान सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समिति सीधी […]

You May Like