सीधी: सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के अंतर्गत गलत नंबर प्लेट ,अवैध सायरन/हूटर तथा अनधिकृत रूप से लाल पीली एवं नीली बत्ती रंगबिरंगी बत्तियों का चेकिंग अभियान चला कर कार्रवाई की गई।
जिसमें,वाहनों पर अवैध सायरन/हूटर लगाने पर 04 व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई कर सायरन हूटर निकलवाया गया, वीआईपी नंबर प्लेट लगाने पर 03 व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई कर नंबर प्लेट निकलवाया गया, वाहन पर गलत ढंग से नंबर प्लेट लगाने अथवा नंबर प्लेट न होने पर 54 व्यक्तियों एवं वाहन में रंग बिरंगी लाल पीली नीली बत्ती लगाने पर 04 व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई कर रंग विरंगी बत्ती निकलवाई जाकर चालानी कार्रवाई की गई है।