गाड़ियों में अवैध सायरन-हूटर ,नंबर प्लेट पर कटे चालन

सीधी: सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के अंतर्गत गलत नंबर प्लेट ,अवैध सायरन/हूटर तथा अनधिकृत रूप से लाल पीली एवं नीली बत्ती रंगबिरंगी बत्तियों का चेकिंग अभियान चला कर कार्रवाई की गई।

जिसमें,वाहनों पर अवैध सायरन/हूटर लगाने पर 04 व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई कर सायरन हूटर निकलवाया गया, वीआईपी नंबर प्लेट लगाने पर 03 व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई कर नंबर प्लेट निकलवाया गया, वाहन पर गलत ढंग से नंबर प्लेट लगाने अथवा नंबर प्लेट न होने पर 54 व्यक्तियों एवं वाहन में रंग बिरंगी लाल पीली नीली बत्ती लगाने पर 04 व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई कर रंग विरंगी बत्ती निकलवाई जाकर चालानी कार्रवाई की गई है।

Next Post

अभियान हेल्पिंग हैंड्स के तहत सीधी पुलिस नें 5 वारंट किया तामील

Wed Mar 12 , 2025
सीधी:अभियान “हेल्पिंग हेंड-VIII” के तत्वाधान में भरण पोषण राशि के सम्बन्ध में 5 वारंट तमील किया गया है। उक्त अभियान के तहत थाना कोतवाली नें 04 वारंट एबं थाना जमोड़ी नें 01 कुल 05 वारंट तामील किये गए हैँ एवं तामीली की प्रक्रिया जारी है। Facebook Share on X LinkedIn […]

You May Like