इंदौर: आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के 20 से ज्यादा बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ की. यह सभी सूचीबद्ध अपराधी है. थाने की टीम ने बीट अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में 20 से अधिक गुंडों को थाने बुलाकर पूछताछ की और उनके डोसियर तैयार किए.
थाना प्रभारी आरडी कानवा ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है, ताकि त्योहारों के दौरान कोई अपराधिक घटना न हो.
