
व्लादिवोस्तोक, 13 मार्च (वार्ता) रूस के सुदूर पूर्व के शहर ब्लागोवेशचेंस्क में एक कार्यालय भवन में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह जानकारी रूसी आपातकालीन मंत्रालय (ईएमईआरसीओएम) ने गुरुवार को दी।
रूसी आपातकालीन मंत्रालय ने टेलीग्राम पर कहा कि ” काबू के दमकलकर्मियों ने 10 लोगों को बचाया लेकिन दुर्भाग्यवश पांच लोगों की मौत हो गई।”
रूसी आपातकालीन मंत्रालय ने यह भी कि आग 180 वर्ग मीटर के क्षेत्र में लगी थी जिसपर काबू पा लिया गया है।