जबलपुर के पास ओवर नाइट ट्रेन की दो कोच के पहिये बेपटरी 

– कोई हताहत नहीं, मौके पर पहुंचे अधिकारी. 

– बड़ा ट्रेन हादसा टला.

नवभारत न्यूज. 

भोपाल. 7 सितंबर. जबलपुर में शनिवार को एक ट्रेन हादसा हो गया। यहां इंदौर से जबलपुर के बीच चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।

पश्चिम मध्य रेलवे CPRO हर्षित श्रीवास्तव ने बताया, “इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस जो इंदौर से आ रही थी और जबलपुर जा रही थी, जब डेड स्टॉप स्पीड पर थी तब उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए. किसी भी यात्री को हानि नहीं हुई है. सभी सुरक्षित हैं और अपने घरों के लिए रवाना भी हो चुके हैं। यह घटना सुबह लगभग 5.50 बजे घटी है, जब ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंच रही थी. स्टेशन से लगभग 150 मीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ।”

Next Post

तमिलनाडु के मंदिरों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है विनायक चतुर्थी का उत्सव

Sat Sep 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मदुरै, 07 सितंबर (वार्ता) तमिलनाडु में विनायक चतुर्थी का उत्सव शनिवार को धार्मिक उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा। मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि आज सुबह से ही लाखों श्रद्धालु राज्य भर के विनायक […]

You May Like