कांग्रेस का समर्थन मूल्य को लेकर किसान आंदोलन

राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

इंदौर: कांग्रेस ने आज कलेक्टर कार्यालय के बाहर किसानों को फसलों का उचित मूल्य और राहुल गांधी को आतंकवादी कहने के विरोध में प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा के रूप में आंदोलन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और किसानों ने एकत्र होकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने के पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संबोधित किया.प्रदेश कांग्रेस द्वारा आज सभी जिला मुख्यालयों पर किसानों को उचित समर्थन मूल्य नहीं देने के विरोध किसान न्याय यात्रा निकालकर विरोध किया गया। इसी क्रम में आज इंदौर में भी कलेक्टर ऑफिस के सामने सभा कर ज्ञापन सौंपा गया.

कलेक्टर कार्यालय के सामने आज किसान न्याय यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए. करीब तीन घंटे तक कांग्रेसी किसानों के लिए सरकार से सोयाबीन का 6 हजार, गेहूं का 27सौ और धान को 31 सौ रुपए प्रति मि्ंटल में खरीदी की मांग करते रहे. साथ ही किसानों की सोयाबीन 40 की जगह 100 प्रतिशत खरीदी और सड़क से लेकर अन्य योजनाओं में किसानों को जमीन का उचित मुआवजा बाजार मूल्य के हिसाब से देने की बात कही गई. कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को आतंकवादी और अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने वाले केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और यूपी के राज्यमंत्री रघुराज सिंह के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के निर्देश जारी करने की मांग की.

किसानों के साथ अन्यायः दिग्विजय
ज्ञापन के पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सरकार को किसानों से सोयाबीन छह हजार रूपए से अधिक पर खरीदने का कहते हुए बताया कि प्रदेश और देश में किसानों के साथ बहुत अन्याय हो रहा है। उनकी फसल को भाजपा ने जो समर्थन मूल्य देने का वादा किया था, वो पूरा नहीं कर रही है. भाजपा किसान विरोधी रवैया अपनाए हुए है. कांग्रेस किसानों की मांग का समर्थन करती है.

विधानसभा में घुसकर प्रदर्शन करेंगेः पटवारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों के साथ पुलिस ने डंपर लगाकर रोका। बीस दिन पहले ली गई अनुमति निरस्त कर दी. प्रदेश की मोहन सरकार किसानों के आंदोलन को दबाना चाहती है. मगर यह लड़ाई अब विधान सभा में घुसकर प्रदर्शन करने पर खत्म होगी. किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार के खिलाफ कांग्रेस चरण बद्ध आंदोलन, धरना प्रदर्शन करेगी.

कई नेता शामिल हुए
प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, शहर अध्यक्ष सुरजीत चड्डा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता मिमरोट भाटिया, जिला महिला अध्यक्ष रीता डांगरे,इंदौर प्रभारी अविनाश भार्गव, ग्रामीण प्रभारी गजेंद्र सिंह सिसौदिया, प्रदेश प्रवक्ता मृणाल पंत, योगेश यादव , कैलाशदत्त पांडे, नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, पार्षद राजू भदौरिया, राजेश चौकसे, महेंद्र रघुवंशी, कृपा पंडित, साक्षी शुक्ला, गिरधर नागर, संतोष सिंह गौतम, पिंटू जोशी, अमन बजाज,प्रमोद द्विवेदी ,दीपू यादव , राधेश्याम पटेल, दिलीप कुदल, नीलाभ शुक्ला, राकेशसिंह यादव अमित चौरसिया अरविंद बागड़ी, पी डी जटावा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

कांग्रेस ने उठाया अहिल्या पथ का मामला
आईडीए की प्रस्तावित अहिल्या पथ सड़क का मामला कांग्रेस ने उठाया. उक्त सड़क में भू माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारियों के खिलाफ आर्थिक अपराध और लोकायुक्त में मामला दर्ज करने के मांग की गई. अहिल्या पथ सड़क को घोषित करने पहले बड़ी मात्रा में जमीनों की एनओसी ली गई, इसको कांग्रेस ने अधिकारियों और भू माफियाओं की मिलीभगत से भ्रष्टाचार करने का मुद्दा उठाया गया.

Next Post

कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन, चर्चा प्रदेश प्रभारी के गायब रहने की

Sat Sep 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत भोपाल में युवा कांग्रेस के घेराव के बाद पहली बार प्रदेश कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे पर प्रभावी प्रदर्शन किया. इंदौर में प्रदर्शन का नेतृत्व पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किया. […]

You May Like