देवरी का तालाब फूटने से नदियों का जलस्तर अचानक से बढ़ा, लोगों को ऊपरी इलाकों में जाने को कहा गया

शिवपुरी: शिवपुरी जिले की सीमा से लगे राजस्थान के बारां जिले की देवरी का तालाब फूट जाने से स्थानीय नदियों का जलस्तर अचानक से बढ़ गया। ऐसा माना जा रहा है कि यह तालाब का पानी कूनो में जाकर पोहरी क्षेत्र में बाढ़ के हालात पैदा कर सकता है, लेकिन खबर लिखे जाने तक प्रशासन वापस लौट आया है, अभी तक हालात सामान्य है और कूनो नदी का जलस्तर थोडी देर के लिए बढ़ा लेकिन सामान्य हो गया। वही मप्र में मानसून का सिस्टम सक्रिय हुआ और शिवपुरी जिले मे तेज बारिश के आसार है।
देवरी गांव शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के छर्च क्षेत्र के डिगडॉली इंदुर्खी की सीमा से लगा हुआ है। तालाब का पानी इस ओर भी बढ़ रहा है। छर्च क्षेत्र सहित डिगडोली इंदुर्खी और कूनो नदी के पास के गांव के ग्रामीणों को नदी से दूर रहने की एडवाइजरी जारी की गई है।पीआरओ से प्रेस नोट जारी कर बताया गया है कि राजस्थान के देवरी में तालाब की पार टूट गई है जिसका पानी का बहाव तहसील पोहरी में कूनो नदी की ओर है। कूनो नदी में जलस्तर बढ़ने से तहसील पोहरी के ग्राम चर्छ माहलोनी डिगडोली डिगडोला खरवाया इंदुर्खी में जलस्तर बढ़ने की संभावना थी।

कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने तत्काल स्थिति की जानकारी ली और एसडीएम को भी निर्देश दिए। सभी ग्रामों में डोंडी पिटवाई गई और सभी को सूचित किया गया कि जल स्तर बढ़ सकता है। सभी ऊपरी स्थान पर रहें और नदी एवं आसपास जलभराव वाले स्थानों से दूर रहें।एसडीएम द्वारा भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि पानी का जलस्तर कम होने लगा था। राजस्थान के सीमा से लगी तहसील देवरी के तहसीलदार से भी संपर्क किया गया और तहसीलदार द्वारा बताया गया कि स्थिति सामान्य है। वर्तमान समय में जल स्तर कम है तथा स्थिति भी सामान्य है।

Next Post

मेडिकल कॉलेज में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू

Mon Aug 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: ग्वालियर चंबल के सभी निजी शासकीय एमबीबीएस व बीडीएस कॉलेज के लिए मध्य प्रदेश के डायरेक्टेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस साल सबसे ज्यादा 30 एमबीबीएस कॉलेज के लिए […]

You May Like