अहमदाबाद 29 अक्टूबर (वार्ता) दीप्ती शर्मा (तीन विकेट) और प्रिया मिश्रा (दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के दम पर भारत की महिला टीम ने मंगलवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड की पारी को 232 के स्कोर पर रोक दिया।
आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने एक के बाद एक लगातार विकेट खोये। 88 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गवां दिये थे। सूजी बेट्स (चार), लौरेन डाउन (एक), सोफी डिवाइन (नौ), जॉर्जिया प्लिमर (39) और मैडी ग्रीन (15) रन बनाकर आउट हुई। ऐसे संकट के समय पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आयी ब्रूक हैलिडे ने इसाबेला गेज के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिये 64 रनों की साझेदारी हुई। दीप्ति शर्मा ने इसाबेला गेज (25) को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। ब्रूक हैलिडे ने नौ चौके और तीन छक्के लगाते हुए (86) रन बनाये। हैन्ना रो (11), ईडन कार्सन (दो) और फ्रैन जोनस (दो) रन बनाकर आउट हुई। लिया तहुहू (24) रन बनाकर नाबाद रही। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 49.5 ओवर में 232 के स्कोर पर समेट दिया।
भारत की ओर दीप्ती शर्मा ने 39 रन देकर (तीन विकेट) और प्रिया मिश्रा ने 41 रन देकर (दो विकेट) लिये। रेणुका सिंह और साइमा ठाकोर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।