चोरी की मोटर साइकिलें बेचने की फ़िराक में थे चोर, गश्त के दौरान पकड़े गए

कब्जे से 7 मोटर सायकल की जप्त

 

नवभारत,बाकल। कटनी जिले के बाकल थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान दो बाइक चोरों को पकड़ा है, जिनके कब्जे से अभी तक 07 दुपहिया वाहनों को जप्त कर लिया गया। वहीं पुलिस की पूछताछ अभी जारी है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के दिशा निर्देशन मे अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर दिशा निर्देश दिए जाते रहे हैं। इसी क्रम में 20 जुलाई को काम्बिंग गश्त के दौरान थाना प्रभारी अनिल यादव के नेतृत्व में गश्त के दौरान थाना बाकल अन्तर्गत ग्राम खुर्शी मोड़ मे दो लड़के बिना नंबर प्लेट की मोटर सायकल लेकर पटोरी, मझगवां तरफ से आते हुए मिले। जिन्हें रोककर नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम मनीष लोधी पिता रामलाल लोधी उम्र 20 साल निवासी गुरजीकला थाना रीठी एवं दूसरे लड़के ने अपना नाम मंजू बर्मन पिता काजू बर्मन उम्र 19 साल निवासी ग्राम पाकर थाना बाकल का होना बताया। जिनसे मोटर सायकल मे नंबर प्लेट न होने व मोटर सायकल के दस्तावेजो के संबंध मे पूछताछ की गई। जिनके द्वारा कोई संतोष जनक जबाब न देने पर व दोनों लड़कों का आचरण संदिग्ध प्रतीत होने पर दोनो मोटर सायकलों के इंजन नंबर से एम.पी.आर.टी.ओ की साईट पर चेक कर मोटर सायकलों का रंजिस्ट्रेशन नंबर निकाला गया और व्हीडीपी को पोर्टल पर चैक करने पर मोटरसायकल चोरी होने की जानकारी मिली। पूछताछ करने पर मनीष लोधी व मंजू बर्मन ने मोटर सायकलें चोरी का होना बताया, जिनसे दोनो मोटर

सायकलें जप्त कर विस्तृत पूछताछ की गई। जिन्होने बताया कि दोनो साथ मिलकर चोरी की कई घटनाओ को अंजाम दिया है। जिसके अन्तर्गत दोनो ने साथ मिलकर रीठी क्षेत्र से 03

मोटर सायकले, कटनी से 02 मोटर सायकले और सिहोरा तथा जबलपुर से 01-01 मोटर सायकले कुल 07 मोटर सायकलें चोरी करना बताया, दोनों मोटर सायकलों के अलावा 05 अन्य मोटर सायकलें ग्राम छुरिया में छुपाकर रखना और सभी मोटर सायकलों को आज रात को बेचने की फिराक में थे बताया। जिसके बाद मंजू बर्मन एवं मनीष लोधी की निशादेही पर पुलिस ने ग्राम छुरिया से 05 अन्य मोटर सायकले बरामद की गई, इस प्रकार दोनो आरोपियो से कुल 07 नग मोटर सायकले जिनकी कुल कीमत 04 लाख रूपये की आंकी गई है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Next Post

दूसरे दिन भी लाखों गुरू भक्तों ने नवाए शीश, पग-पग पर भंडारों में भीड़

Sun Jul 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज खंडवा। महापर्व गुरुपूर्णिमा पर दो दिनों शहर दादाजीमय हो गया। चारों ओर दादाजी महाराज के जयकारों के स्वर गुंजायमान थे। हर शख्स दादाजी की भक्ति में लीन दिखा। भक्ति की शक्ति देखते ही बन […]

You May Like