जब जल स्त्रोत रहेंगें, तभी हमे जल मिलेगा: डॉ.अनूप

कपुरी कोठार भरतपुर में खंड स्तरीय जल गंगा संवर्धन अभियान का हुआ आयोजन, जल संवर्धन के विभिन्न कार्यों का हुआ भूमि पूजन

रामपु नैकिन : जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के द्वारा कपुरी कोठार भरतपुर में प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी जल गंगा संवर्धन अभियान का भव्य समापन जिले के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.अनूप मिश्रा, राष्ट्रीय लोक गायिका मान्या पाण्डेय, जनपद उपाध्यक्ष ऋषिराज मिश्रा, जनपद सदस्य भरतपुर श्रीमती सीमा पाण्डेय, अरूण शेखर त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन राजीव तिवारी, संविदाकार सुनील सिंह सीएस, कपुरी सरपंच श्रीमती रामकली कोल, समाजसेवी अखिलेश पाण्डेय, आदित्य सिंह की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर जल के देवता वरुण देव की पूजा एवं गंगा आरती भी की गई। उक्त कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी डॉ.अनूप मिश्रा द्वारा बजरंग वाटिका में पौधरोपण के साथ किया गया। तदोपरांत जिला पंचायत से स्वीकृत पिचिंग, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन से स्वीकृत रिटर्निंग बाल एवं ग्राम पंचायत से स्वीकृत पेव्हर ब्लॉक आदि निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी अतिथियों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक गायिका मान्या पाण्डेय द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान पर बघेली लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गई। अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ.अनूप मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाया गया जल गंगा संवर्धन अभियान जल संरक्षण एवं जल संवर्धन की दिशा में कारगर सिद्ध होगा। इस दिशा में हम सबको मिलकर प्रयास करने की जरूरत है ताकि हमारे गांव क्षेत्र के जल स्रोत बचे रहें। जब जल स्रोत रहेंगे, तभी हमें जल मिलेगा। उन्होंने कहा कि कपुरी कोठार भरतपुर के तालाब एवं सौन्दर्यीकरण को देखकर मन गदगद हो गया।

यदि इसी तरह से जिले में दो-चार भी तालाब बन जाये तो जिले की सुंदरता पर चार चांद लग जायेगा। उन्होंने कहा कि यह सब व्यक्ति की इच्छा शक्ति से ही संभव हो सकता है सिर्फ शासकीय मदद जरूर मिल सकती है। जिस तरीके से अखिलेश पाण्डेय ने बहुत कम शासकीय मदद मिलने पर भी ना केवल प्राचीन तालाब को पुनर्जीवित किया बल्कि तालाब का सौन्दर्यौकरण कर पिकनिक स्पॉट बना दिया। यहां जिस तरीके से तालाब के एक तरफ पार्क एवं दूसरी तरफ वाटिका का निर्माण किया गया वैसा नजारा मैंने आज तक नहीं देखा है। मुझसे जितना कुछ बन सकेगा पूरा प्रयास करूंगा और तालाब में पानी का फब्बारा, लाइट और पानी बोट की समुचित व्यवस्था कराने का भी प्रयास करूंगा।
इस अवसर पर जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के उपाध्यक्ष ऋषिराज मिश्रा ने समाजसेवी डॉ.अनूप मिश्रा का अभिनंदन करते हुते कहा कि जनपद पंचायत की ओर से प्राचीन तालाब के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण के लिए सीईओ राजीव तिवारी द्वारा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे बड़े भाई और मार्गदर्शक अखिलेश पाण्डेय द्वारा जिस तरीके से प्राचीन कपुरी कोठार के तालाब को विकसित किये है वह हर व्यक्ति के लिए उदाहरण है। हम लोग भी अपने तालाब को इसी तरह बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि यह तालाब जल कुम्भी के कारण पूरी तरह से नष्ट हो चुका था। किन्तु तीन वर्षों तक निरंतर प्रयासों एवं अखिलेश पाण्डेय की मेहनत व लगन के कारण आज इसकी चर्चा प्रदेश स्तर पर हो रही है। कपुरी कोठार, भरतपुर तालाब के पुनर्जीवित करने व सौन्दर्यीकरण में जो राशि व्यय हुई है। उसमें मात्र 25 प्रतिशत राशि ही शासन स्तर से मिल पाई है। इस अवसर पर उमा निवास मिश्रा, मकरंद पाण्डेय, छोटेलाल पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय, वीरेन्द्र द्विवेदी, विनोद त्रिपाठी, सुजीत शुक्ला, राजेश यादव, विनय पाण्डेय, सतीश पाण्डेय आदि सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

मान्या पाण्डेय व समाजसेवियों का हुआ सम्मान
जल गंगा संवर्धन अभियान के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के खंड स्तरीय समापन समारोह में डॉ.अनूप मिश्रा, ऋषिराज मिश्रा उपाध्यक्ष, राजीव तिवारी सीईओ जनपद पंचायत रामपुर नैकिन द्वारा राष्ट्रीय लोक गायिका मान्या पाण्डेय एवं जनपद स्तर के समाजसेवी आदित्य सिंह, पंकज गुप्ता, सुनील सिंह सीएस, मकरंद पाण्डेय, संदीप पाण्डेय दीपू भरतपुर, रामरतन जायसवाल, हनुमान प्रसाद मिश्रा, रामराज कुशवाहा, श्रीमती गुडिय़ा रावत, सौखी कोल, रामजी कोल एवं श्रमिक कपूर रावत, बालम कोल, कर्ण कोल, मोनू रावत, कमलेश रावत, गुन्नू कोल, बृजेश कोल, राजू कोल, रामायण कोल, रामसखा रावत, अंकित कोल, राम सुशील कोल, छोटू रावत, वीरेश कोल, विकास रावत, शिवकुमार रावत, बाल्मीक कोल, रिंकू कोल, लल्लू कोल, पिंकी रावत आदि 51 लोगों को सम्मानित किया गया।

Next Post

निमाड़ अंचल की कांग्रेस राजनीति में घमासान!

Tue Jun 18 , 2024
सियासत निमाड़ अंचल की कांग्रेस राजनीति में घमासान की खबरें छनकर आ रही हैं. सूत्रों के अनुसार अरुण यादव और उमंग सिंघार नए सिरे से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ मोर्चे बंदी कर रहे हैं. अरुण यादव के कुछ समर्थकों ने इस आशय के बयान भी दिए हैं. […]

You May Like