मुख्यमंत्री द्वारा अति वर्षा से निर्मित स्थिति और बचाव कार्यों की समीक्षा 

झाबुआ। प्रदेश में औसत वर्षा 868.6 मिमी एवं अब तक 991.9 मिमी होने एवं अतिवृष्टि के कारण निर्मित स्थिति और बचाव के लिए जारी कार्यों की समीक्षा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा समत्व भवन से विडीयो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयी। मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि अब तक औसत से 14 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। वर्तमान में झाबुआ और सिवनी जिलो में एक -एक राहत कैंप सक्रिय है जिनमें 58 से अधिक व्यक्ति रह रहे है। इसी के साथ आगामी 4 दिवस में वर्षा के पूर्वानुमान के संबंध में अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिये गये कि जिलो मंे निचले क्षेत्रो को चिन्हांकन कर लें, आवश्यक सावधानी बरती जायें, जवाबदारी से कार्य करे जनहानि ना होने पाये, आवश्यकतानुसार राहत कैंप चलाये जाये, आरबीसी 6(4) के तहत राहत राशि का वितरण समयानुसार किया जाये, बचाव दल की सुरक्षा का ध्यान रखे रेस्क्यू ऑपरेशन किये जायें, जीर्ण-शीर्ण भवनों का चिन्हांकन कर तोड़ने की कार्यवाही करे, संक्रामक रोगों के संबंध में सचेत होकर कार्य करने के निर्देश दिये गये। मुख्य सचिव वीरा राणा द्वारा निर्देशित किया गया कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24×7 सक्रिय रहे, किसी भी प्रकार का संक्रमण फैलने ना पाये, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनुश्चित की जाये एवं निवारक कार्यवाही एवं तैयारी कर ली जाये। विडियो कांफ्रेसिंग के पश्चात कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सतर्कता एवं सक्रियता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल, जिपं सीईओं जितेन्द्रसिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर अक्षयसिंह मरकाम, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट शशिधर पिल्लई एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

12 झाबुआ-4- विडीयो कान्फ्रेसिंग में मौजूद अधिकारीगण

Next Post

नागदा में शीघ्र आईटीआई प्रारंभ किया जाएगा- टेटवाल

Thu Sep 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 12 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के कौशल विकास और रोजगार राज्यमंत्री तथा उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने आज नागदा में 1230.05 लाख रुपए की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। आधिकारिक जानकारी […]

You May Like