कोल्हापुर/रत्नागिरी 12 दिसंबर (वार्ता) महाराष्ट्र में रत्नागिरी जिले के जयगढ़ में जिंदल फैक्ट्री से हवा में गैस लीक होने के बाद गुरुवार को माध्यमिक विद्यालय के कम से कम 35 से 40 छात्रों को सांस लेने में दिक्कत और उल्टी होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिंदल फैक्ट्री से हवा में गैस लीक होने के कारण जयगढ़ के नंदीवाडे माध्यमिक विद्यालय के करीब 35 से 40 छात्रों को सांस लेने में दिक्कत और उल्टी होने लगी। उन्हें तुरंत इलाज के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में ले जाया गया।
संदेह है कि टैंकों के रखरखाव के काम के दौरान गैस लीक हुई। घटना की गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर ऐहतियाती कदम उठाए।