ममता ने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ को संघीय विरोधी बताया

कोलकाता 12 दिसंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विधेयक को मंजूरी दिये जाने के बाद केंद्र पर निशाना साधा और इसे संघीय विरोधी बताते हुए कहा कि विशेषज्ञों और विपक्षी नेताओं की ओर से व्यक्त चिंताओं को नजरअंदाज किया गया है।

सुश्री बनर्जी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा, “केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विशेषज्ञों और विपक्षी नेताओं की ओर से व्यक्त चिंताओं को नजरअंदाज करते हुए असंवैधानिक और संघीय विरोधी ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विधेयक को पारित किया है।यह कोई सोच-समझकर किया गया सुधार नहीं है , बल्कि भारत के लोकतंत्र और संघीय ढांचे को कमजोर करने के लिए बनाया गया एक सत्तावादी सिद्धांत को थोपना है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारे सांसद संसद में इस क्रूर कानून का पूरी ताकत से विरोध करेंगे। बंगाल कभी भी दिल्ली की तानाशाही सनक के आगे नहीं झुकेगा। यह लड़ाई भारत के लोकतंत्र को निरंकुशता के चंगुल से बचाने के लिए है।”

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ को लागू करने के लिए विधेयकों को मंजूरी दी है, जिसके मसौदा विधेयक संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किए जाने की उम्मीद है। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लिया गया।

 

Next Post

इमरान और पत्नी बुशरा पर नये तोशाखाना मामले में लगाया गया अभियोग

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इस्लामाबाद 12 दिसंबर (वार्ता) पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर तोशाखाना 2.0 मामले में औपचारिक रूप से अभियोग लगाया। स्थानीय मीडिया ने यह […]

You May Like