पाल-पिपरदे को जिम्मा राठौर , ठाकुर एवं महाले से वापस लिया प्रभार
भैंसदेही।
(मनीष राठौर)
भैंसदेही। भाजपा नगर सरकार में भाजपा के पार्षदों में से कुछ पार्षदों को सभापति बनाया गया था, जिसमे लोक निर्माण विभाग का सभापति वार्ड नंबर 11 के पार्षद आशुतोष राठौर, बाजार एवं राजस्व विभाग का सभापति वार्ड नंबर 12 के पार्षद सुरजीत सिंह ठाकुर, महिला एवं बाल विकास विभाग की सभापति महाले एवं अन्य दो पार्षदों को शामिल कर पीआईसी का गठन किया गया था, जिसे अध्यक्ष सोलंकी ने भंग कर, अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए , आशुतोष राठौर, सुरजीत सिंह ठाकुर, महाले को सभापति पद से हटा दिया है। इनकी जगह कृष्णा केरू पिपरदे वार्ड नंबर 03 ,तारा मदन पाल पार्षद वार्ड नंबर 10 को सभापति बनाया गया है , साथ ही हालांकि नवीन सभापतियों को कौन कौन से विभाग दिए इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई, सूत्र बताते है कि अध्यक्ष के इस फैसले से भाजपा नगर सरकार की कलह खुल कर सामने आ गई है। अब देखना यह होगा कि भैंसदेही भाजपा में राजनीति के चाणक्य , वरिष्ठ नेता, संगठन संरक्षक , संगठन को एक माला में बांधे रखने वाले राजनेता , भाजपा के जिम्मेदार पदाधिकारी भाजपा नगर सरकार में चल रहे मन मुटाव को कब दूर कर पाएंगे।