विशाल ददलानी ने सलोनी साज़ की तारीफ़ की

मुंबई, (वार्ता) जाने-माने गायक विशाल ददलानी ने सिंगिंग रियलिटी शो, इंडियन आइडल की प्रतियोगी सलोनी साज़ की तारीफ़ की है।

सिंगिंग रियलिटी शो, इंडियन आइडल, का सीजन 15 सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर वापस आ रहा है। ऑडिशन के दौरान न केवल अविश्वसनीय गायन प्रतिभा वाले बल्कि प्रेरणादायक कहानियों वाले बहुत सारे प्रतियोगी नज़र आए। ऐसा ही एक अद्वितीय प्रतिभागी है 23 साल की दिल्ली की सलोनी साज़, जिनकी आवाज़, व्यक्तित्व और आभा सबसे अलग है। सलोनी के ‘बिल्लो रानी’ (फिल्म ‘धन धना धन गोल’ से) पर किए गए प्रदर्शन ने जजों को उनकी विशेष और भारी आवाज़ पर ध्यान देने के लिए मजबूर कर दिया।

सलोनी ने यह भी बताया कि कई लोग उनकी आवाज़ को मर्दाना कहकर आलोचना करते हैं। उनके सोशल मीडिया पर भी अधिकतर टिप्पणियां नकारात्मक होती हैं। इस पर विशाल ददलानी ने गुस्से में कहा, “ज़माना गधा है। कुछ लोग तुम्हें कभी नहीं समझेंगे, लेकिन जो लोग संगीत के क्षेत्र में हैं और इसे समझते हैं, वे हमेशा तुम्हारी आवाज़ की सराहना करेंगे क्योंकि हम अद्वितीयता और पहचान की तलाश में रहते हैं। जब तक तुम्हारी आवाज़ सही दिशा नहीं पाएगी, कोई इसे समझ नहीं पाएगा, लेकिन ऐसे बहुत लोग हैं जो तुम्हें दिशा दे सकते हैं, इसलिए चिंता मत करो।”

श्रेया घोषाल ने भी उनकी आवाज़ की तारीफ करते हुए कहा, “ये एक अनोखी आवाज़ है। क्या उन्होंने आबिदा परवीन और उषा उत्थुप को नहीं सुना है?”

सलोनी ने यह भी साझा किया कि उनकी आवाज़ एक रात में बदल गई; 2 साल पहले, एक रात वह उठीं और सांस नहीं ले पा रहीं थीं, उनका गला दर्द कर रहा था, इसलिए उनके पिता उन्हें अस्पताल ले गए। कुछ टेस्ट के बाद डॉक्टर ने बताया कि सलोनी के गले में एक ट्यूमर है और उसका ऑपरेशन करना पड़ेगा। इस प्रक्रिया के बाद उन्होंने कुछ हफ्तों के लिए अपनी आवाज़ खो दी। उसके बाद, उनके पिता ने उन्हें प्रेरित किया और उनकी सेहत में सुधार सुनिश्चित किया।

Next Post

छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

Sat Oct 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like

मनोरंजन