मुरैना 26 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के उपनेता हेमंत कटारे ने कहा है कि मुरैना जिला स्थित बंद पड़े कैलारस शुगर मिल को पुनः चालू कराया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो मैं और मेरी पार्टी चंदा देगी।
श्री कटारे ने यहां मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह मामला युवा और किसानों से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसे बंद नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं से हाथ जोड़कर आग्रह किया कि वे इस कारखाने को पुनः चालू कराएं अन्यथा हम लड़ाई लड़कर इस कारखाने को पुनर्जीवित करेंगे।
श्री कटारे ने कहा कि भाजपा के नेता पूरी ताकत से लग गए हैं कि कारखाने की बोली लगे। उन्होंने उन नेताओं से हाथ जोड़कर आग्रह किया कि इस शुगर मिल से हजारों किसानों और युवाओं को लाभ मिलेगा इसलिए इसको पुनर्जीवित किया जाना चाहिए।
इस मौके पर अंबाह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक देवेंद्र सखवार, पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार, शहर और ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा, मधुराज सिंह तोमर उपस्थित थे।
श्री कटारे ने कहा कि महू में आयोजित 27 जनवरी की जय बापू, जय भीम व जय संविधान यात्रा में मुरैना जिले से करीब एक हजार कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे।