कांग्रेस नेताओं ने की गोपनीय बैठक, टिकट की घोषणा होते ही कर सकते है कई बगावत

नवभारत न्यूज

रीवा, 23 मार्च, लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अभी तक रीवा में किसी के नाम की घोषणा नही की है. हालाकि नीलम अभय मिश्रा एवं महापौर अजय मिश्रा बाबा के बीच टिकट को लेकर मंथन चल रहा है. संभवत: देर रात या होली के बीच नाम की घोषणा कर दी जायेगी. टिकट की घोषणा के पहले कांग्रेस में गुटबाजी उभर कर सामने आयी है.

शनिवार को शहर के एक होटल में कांग्रेस नेताओं ने बेहद गोपनीय बैठक रखी. जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की और टिकट को लेकर भी मंथन किया गया. होली को लेकर बैठक बताई जा रही है. दरअसल यह बैठक सेमरिया विधायक अभय मिश्रा को लेकर एक रणनीति के तहत हुई है. अभय मिश्रा की पत्नी श्रीमती नीलम मिश्रा को टिकट मिलने की प्रवल संभावना है. जिसको लेकर तमाम कांग्रेसी नाराज चल रहे है और दो धड़ में कांग्रेस बट चुकी है. अगर टिकट श्रीमती नीलम मिश्रा को मिलता है तो कई कांग्रेसी पार्टी छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लेगे. इसी को लेकर गोपनीय बैठक की गई, जिसमें तमाम बिन्दुओं पर चर्चा की गई. यह बैठक अभय मिश्रा के विरोध में ही थी. हालाकि कांग्रेसी इसे होली की बैठक बता रहे है. बैठक में महापौर अजय मिश्रा बाबा, पूर्व जिलाध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ल भगत, विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुखेन्द्र सिंह बन्ना, रमाशंकर पटेल, श्रीमती बबिता साकेत, रमाशंकर मिश्रा, गिरिजेश पाण्डेय, बृजभूषण शुक्ला, धमेन्द्र तिवारी, विनोद पाण्डेय सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

महापौर अजय मिश्रा भी क्या कर सकते है बगावत?

रीवा महापौर अजय मिश्रा बाबा के कांग्रेस छोडक़र भाजपा में जाने की अटकले लगाई जा रही है. भोपाल से जुड़े सूत्रो का कहना है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा महापौर के सम्पर्क में है और यह कोशिश की जा रही है कि महापौर भी भाजपा का दामन थाम ले. दरअसल महापौर अजय मिश्रा बाबा लोकसभा का टिकट मांग रहे है. अगर टिकट नही मिलता तो कांग्रेस को अलविदा भी कह सकते है. शायद यही वजह है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता सम्पर्क में है. हालाकि जब महापौर अजय मिश्रा से चर्चा की गई तो उन्होने कहा कि ऐसा कुछ नही है. हम कांग्रेस में है कही नही जा रहे है, यह एक अफवाह है.

Next Post

ग्रिड परिसर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाई

Sat Mar 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नीमच। मनासा नगर के मंदसौर रोड स्थित विद्युत विभाग के ग्रिड परिसर में शनिवार को अचानक से आग लगने की जानकारी से अफरातफरी मच गई। तत्काल लोगों ने नगर परिषद की फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना […]

You May Like