एक पेड़ सौ परिवारों को ऑक्सीजन देता है – केशव पांडे

*कई संस्थाओ ने आज मुरार नदी पर किया वृक्षारोपण*

ग्वालियर। मुरार नदी पर चल रहे जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण अभियान के 30वे दिन समाजसेवी केशव पांडे ने वृक्ष लगाकर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया । आज के अभियान में प्रमुख रूप से समाजसेवी डॉ सीवी शर्मा, अर्जुन भाई, जनशक्ति वेलफेयर सोसायटी के अनिरुद्ध भदौरिया, श्याम सिंह कुशवाह, ऋषि गालव स्कूल से महेंद्र सिंह, नीतू वर्मा, एकता दीक्षित, भाजपा महिला मोर्चा से भारती शर्मा, अंजू दीक्षित, महिला उत्थान मण्डल से कल्पना शर्मा, रामकुमार शास्त्री, डीके शर्मा, सुरेश मोगिया, सहित शहर के अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे ।

इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी केशव पांडे ने कहा कि दूषित पर्यावरण के कारण लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं यदि मानव जीवन को स्वस्थ रखना है तो स्वस्थ जलवायु आवश्यक है इसका एक ही विकल्प है वृक्षारोपण । हमारे द्वारा लगाया एक वृक्ष सौ परिवारों को ऑक्सीजन प्रदान करता है ।

31 जुलाई को बौद्ध धर्म के गुरुजन एवं अजाक्स के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मौर्य मुरार नदी वृक्षारोपण अभियान में शामिल होंगे ।

Next Post

संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान विरोधी बजट की प्रतियाँ जलाई

Tue Jul 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आव्हान पर आज ग्वालियर में मध्य प्रदेश किसान सभा कार्यालय के सामने संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी बजट की प्रतियों को जलाकर अपना विरोध प्रकट किया| किसान नेताओं […]

You May Like