सिंगरौली : बीती रात एनसीएल जयंत के सेक्टर नम्बर बी के एक आवास में चोरी के नियत से घुसे एक चोर को पुलिस ने दबोचने में कामयाब रही। वही पुलिस ने दो दिन से बिछड़े दम्पत्ति को भी मिलाने में सफलता हासिल की।जानकारी के अनुसार बीती रात 8 जून की रात्रि गस्त के दौरान पुलिस चौकी जयंत के पुलिस स्टाफ को एक व्यक्ति के सेक्टर-बी में एक घर में चोरी के लिए घुसने का पता चला। इससे पहले की कोई बड़ी चोरी को अंजाम देने की कोशिश करता की पुलिस ने गिरफ्तार किया। फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380, 427 ताहि कायम कर आरोपी राकेश कुमार पिता रामभवन निवासी बड़ोखर थाना बरगवां को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया है।
लगातार 3 दिन में 2 गुमशुदा एक महिला एवं एक पुरुष को जयंत पुलिस द्वारा पता-तलाश कर उनके परिजनों से मिलवाया है। 5 मई को थाना विंध्यनगर पुलिस चौकी जयंत में गुमइंसान क्रमांक 24/24 कायम किया गया। जिसे कल पता-तलाश कर 32 वर्षीय महिला को परिजनों के सुपुर्द किया गया। एक अन्य गुमशुदा मेलासागर पनिका जिसकी पत्नी ने अपने पति की चौकी जयंत में गुमने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जहां पुलिस ने पता-तलाश कर पत्नि, बच्चों के सुपुर्द किया गया है। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी सुरेन्द्र यादव, सउनि श्याम बिहारी द्विवेदी, राजवर्धन सिंह, उत्तम सिंह, सतीश दीक्षित, प्रआर कुनाल सिंह, विवेक सिंह, संजय सिंह परिहार, विष्णु रावत, बीरेन्द्र पटेल, आर. महेश पटेल, सुरेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।