भोपाल, 22 अगस्त. गांधी नगर इलाके में रास्ता भटके चार साल के बालक को डायल 100 ने सकुशल परिजनों तक पहुंचा दिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार को जेल कालोनी नयापुरा के पास एक चार साल का बालक रास्ता भटक कर घूमता हुआ मिला. राहगीरों ने इसकी सूचना राज्यस्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल 100 को दी. सूचना के बाद गांधी नगर थाने की एफआरवी पर तैनात एएसआई चंद्रभान सिंह और पायलेट मुईद उल्ला मौके पर पहुंचे तथा बालक को अपने संरक्षण में लिया. पूछताछ के दौरान बालक अपने घर का पता नहीं बता पा रहा था. बालक को लेकर डायल 100 स्टाफ ने आसपास के इलाके में पूछताछ की, जिसके बाद उसकी पहचान बिलाल मस्जिद के पास थाना निशातपुरा में रहने वाले बालक के रूप में हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद बालक को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया. साथ ही छोटे बच्चों को ध्यान रखने के लिए परिवार को समझाईश दी गई. पूछताछ मेें पता चला कि बालक घर के पास ही खेल रहा था, तभी रास्ता भटकर जेल कालोनी तक पहुंच गया था.
You May Like
-
1 month ago
अपनी संस्कृति से जुड़े रहें–फादर नमन
-
1 month ago
तीसरी बार टॉप टेन में भोपाल का मॉडल स्कूल