ग्रिड परिसर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाई

नीमच। मनासा नगर के मंदसौर रोड स्थित विद्युत विभाग के ग्रिड परिसर में शनिवार को अचानक से आग लगने की जानकारी से अफरातफरी मच गई। तत्काल लोगों ने नगर परिषद की फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि ग्रिड के आसपास काफी घास उगी हुई थी और जो सुखी हुई भी थी। संभवत शार्ट सर्किट की वजह से घास में आग लग गई। जिसने देखते ही देखते आसपास के क्षेत्र में उगी घास को भी अपनी जद में ले लिया।

वहीं आग लगने के बाद तुरंत विद्युत सप्लाई भी बंद कर दी गई। इस वजह से करीब आधे घंटे अधिक समय तक विद्युत आपूर्ति को बाधित रही। इस आगजनी में किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। गनीमत यह रही कि आग ने ग्रिड के आसपास मौजूद किसी विद्युत यंत्र को अपनी चपेट में नहीं लिया वरना नुकसान हो सकता था।

Next Post

मालवा में शक्कर के मीठे आभूषण पहनकर मनाई जाती है होली

Sat Mar 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 100 वर्षो से अधिक पुरानी परंपरा को आज भी ग्रामीण अंचल में निभाया जा रहा है   सुसनेर, 23 मार्च. मालवा क्षेत्र में होली पर एक अनुठी परंपरा प्रचलित है. 100 सालों से भी अधिक पुरानी इस […]

You May Like